लौकी के कोफ्ते स्वाद और सेहत से परिपूर्ण होने के साथ साथ बनाने में बहुत आसान होते हैं। इसको आप बथुआ पराठा, चपाती/ रोटी, नान, ख़स्ता कचोरी, आलू कचोरी इत्यादि के साथ परोसे और स्वाद बढ़ाए। लौकी के कोफ्ते बनाने की विधि/ रेसिपी अब हिन्दी व अँग्रेज़ी (English) में उपलब्ध है।
4 लीगो के लिए Serves 4 persons
लौकी के कोफ्ते बनाने के लिए सामान Ingredients of Lauki Ke Kofte:-
- 500 ग्राम लौकी।
- 1 इंच कद्दूकस की हुई अद्रक।
- 1 कद्दूकस की हुई प्याज़।
- 1 उबला हुआ आलू कद्दूकस किया हुआ।
- 4 डंडी हरी धनिया बारीक कटा।
- 1 हरी मिर्ची बारीक कटी।
- 4 टमाटर बारीक कटा।
- 2 छोटा चम्मच लाल मिर्ची पाउडर।
- 2 छोटा चम्मच धनिया पाउडर।
- 1 छोटा चम्मच गरम मसाला।
- 4 छोटा चम्मच बेसन।
- ½ कड़ाई तेल।
- एक चौथाई छोटा चम्मच हींग।
- आधा छोटा चम्मच जीरा।
लौकी के कोफ्ते बनाने की विधि How to prepare Lauki Ke Kofte :-
- पहले लौकी, आलू, अद्रक, प्याज़ को कद्दूकस करे, अब उसमें लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, नमक, बेसन, हरी धनिया, हरी मर्चॅ मिलाए।
- अब तेज़ आँच पर कड़ाही गैस पर रखे, उसमें तेल भरे, जब तेल गरम हो जाए, तब लौकी के मिश्रण को छोटा गोलाकार कर के तेल में डालें और तल लें।
- तले हुए कोफ्ते अलग रख लें।
- अब दूसरी कड़ाही ले उसमें 1 बड़ा चम्मच तेल डाले, गरम होने पर हींग, जीरा, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर डाले, गैस धीमी आँच पर करे और टमाटर डालिए फिर नमक डालिए।
- टमाटर को करछुल से थोड़ी थोड़ी देर में चलाते रहे, जब वो भुन जाए तब उसमें 1 ग्लास पानी डालिए और गैस तेज़ कर दीजिए उबाल का इंतेज़ार करे।
- उबलने पर उसमें तले हुए कोफ्ते डाले।
- कोफ्ते डालने के बाद उबाल का इंतेज़ार करे, उबाल आने के बाद गैस बंद करे और कड़ाही को ढक्कन से ढक दे।
- अब ढक्कन खोले और उपर से हरी धनिया, हरी मीर्चा व गरम मसाला डाले।
- आपके लौकी के कोफ्ते परोसने के लिए तैयार है।
- लौकी के कोफ्ते आप बथुआ पराठा, चपाती/ रोटी, नान, ख़स्ता कचोरी, आलू कचोरी इत्यादि के साथ परोसे और स्वाद बढ़ाए।
आपका फीडबेक हमारे लिए महत्वपूर्ण है। कृपया आर्टिकल को रेट अवश्य करें व अपने बहुमूल्य कॉमेंट्स लिखें।
Summary
Recipe Name
लौकी के कोफ्ते बनाने की विधि Lauki Ke Kofte Recipe/ Vidhi
Author name
पारूल मित्तल Parul Mittal
Published On
Preparation Time
Cook Time
Total Time
Average Rating
9 Review(s) Based on