
दूध बहुत फायदे की चीज़ है, आप उस वक़्त कोल्ड कॉफी के अलावा कोल्ड कॉफी आइस क्रीम के साथ बना कर दे सकती है। बनाने में इतनी आसान और बहुत पौष्टिक जो आपको गर्मी में तरावट देगा और स्फूर्ति भी। इसे पेश करने का तरीका मैंने बताया है जिससे लगेगा, आप किसी कैफ़े सेकोल्ड कॉफी आइस क्रीम लायी है। कोल्ड कॉफी आइस क्रीम के साथ बनाने की विधि हिन्दी व अँग्रेज़ी (English) में उपलब्ध है।
कोल्ड कॉफी आइस क्रीम के साथ बनाने के लिए सामान Ingredients of Cold Coffee with Ice Cream:-
- दूध – 250 मिली लीटर।
- कॉफ़ी पाउडर इन्स्टेंट – 1 छोटी चम्मच।
- बरफ – 8 टुकड़े।
- हर्षले’स लिक्विड चॉक्लेट।
- चीनी – 22 ग्राम।
- आइस क्रीम वेनिला – 2 बड़े चम्मच।
कोल्ड कॉफी आइस क्रीम के साथ बनाने की विधि How to prepare Cold Coffee with Ice Cream:-
- आप मिक्सर में दूध, बरफ, कॉफ़ी पाउडर व् चीनी डाले और चलाये।
- जब कॉफी बन जाए तो चख कर देखे, यदि चीनी कम लगे तो स्वाद अनुसार और डाले।
- अब आप एक कांच का गिलास ले और उसपर ऊपर से हर्षले’स लिक्विड डाले, जिससे वो लाइन बनाएगा और आपका गिलास सुंदर लगेगा।
- आप उसमें बनी हुई कॉफ़ी डाले, साथ में आइस्क्रीम डाले और परोसे।
- आपकी स्वादिष्ट कोल्ड कॉफ़ी आइस क्रीम के साथ तैयार है।
आपका फीडबेक हमारे लिए महत्वपूर्ण है। कृपया आर्टिकल को रेट अवश्य करें व अपने बहुमूल्य कॉमेंट्स लिखें।
Summary

Recipe Name
कोल्ड कॉफी आइस क्रीम के साथ बनाने की विधि Cold Coffee with Ice Cream Recipe
Author name
पारूल मित्तल Parul Mittal
Published On
Preparation Time
Cook Time
Total Time
Average Rating





harshley’s liquid kya hota h?
https://www.amazon.in/Hersheys-Chocolate-Syrup-623g/dp/B00KX0I112
Hi Shobhna, ये liquid chocolate hai, जो ग्रोसरी शॉप पर आराम से मिलता है.