
करेला एक स्वादिष्ट सब्जी है साथ ही सेहत से भरपूर है। करेले की सब्जी आप दोपहर में और रात के खाने में दाल, रोटी और पराठे के साथ सेवन कर सकते हैं। स्वाद से भरपूर और बनाने में बहुत आसान है। करेला आपका खून साफ करता है और बहुत बिमारियों से रक्षा करता है, यहाँ मैंने करेला ऐसे बनाना सिखाया है जिसमें कड़वाहट नहीं होगी, बस स्वाद होगा। आप करेले की सब्जी जरूर बना कर देखें व् अपने खाने का सेहत के साथ स्वाद बढ़ाये। आप करेले की सब्जी विभिन्न प्रकार से बना सकते है, करेले की सब्जी बनाने की विधि हिंदी व् अंग्रेजी (English) दोनों में उपलब्ध है।
करेले की सब्जी बनाने के लिए सामान Ingredients of Karele ki Sabzi:-
- 250 ग्राम करेला।
- 4 प्याज बारीक़ कटी हुई।
- 2 बड़े चम्मच तेल।
- 1 बड़ी चम्मच सौंफ।
- 1 छोटी चम्मच जीरा।
- 1 छोटी चम्मच लाल मिर्ची पाउडर।
- 1 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर।
- 2 छोटी चम्मच धनिया पाउडर।
- 1 बड़ा चम्मच नमक।
करेले की सब्जी बनाने की विधि How to prepare Karele ki Sabzi:-
- करेला लें, धोकर पतले गोल आकर में काट लें।

गोल आकार में करेला कटा हुआ karela in round pieces
- 1 बड़ा चम्मच नमक लें और करेले में मिलाएं।

नमक डालें with salt

नमक मिला हुआ mixed with salt
- आधे घंटे के लिए रखे।
- अब पानी में रगड़ कर धोएं, जिससे सारा नमक निकल जाये, किनारे पर रखें।
- प्याज महीन काटें।
- कड़ाही में तेल डाले।
- तेज आंच पर कड़ाही रखे।
- जब तेल गरम हो जाये तब उसमें सौंफ व् जीरा डाले।

सौंफ व् जीरा मिलाएं add saunf and jeera
- अब बारीक़ कटी हुई प्याज डालें।

प्याज तेल में onion in oil
- जब प्याज मुलायम हो जाये, आप उसमें करेला व् लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर डाले और चलाये।
- नमक नहीं डालना है।

मुलायम प्याज soft onion

करेला मसाले के साथ karela with masala
- अच्छे से मिलाये,ढक्कन से ढकें।
- गैस धीमी करे।

ढक्कन से ढकें cover lid
- अब उसे थोड़ी थोड़ी देर (2-3 मिनट) में चलाये।
- करेला पकने में लगभग 10-12 मिनट लगते हैं।
- जब करेला पक जाये (मुलायम हो जाये) तब ढक्कन हटाए और गैस धीमी आंच पर रहने दे।

बना हुआ करेला karela made
- अब 5 मिनट तक थोड़ी थोड़ी देर (हर 1 मिनट) में मिलाये।
- गैस बंद करे, करेला परोसने को तैयार है।

करेले की सब्जी karele ki sabji
आपका फीडबेक हमारे लिए महत्वपूर्ण है। कृपया आर्टिकल को रेट अवश्य करें व अपने बहुमूल्य कॉमेंट्स लिखें।






Nice
Thanks, Siddhi
It’s very easy and tasty
Thanks Anju
Very tasty and easy
Thanks Dharam
Thanx
Welcome, Sapna. Keep visiting.
I like your mouth watering dishes, I also keep trying to make something new…
Thanks Sangeeta
सादा भाषा में विधि समक्षाई
करेला भाजी लजीज बनवाई
आभार पारुल जी आपका
अनपढ़ को उत्तम ढ़ग पाठ पढ़ाई
Thanks Ajay, आप लिखते बहुत सुन्दर है.
Wow what an amazing krela recipe….
I loved it..
Thanks Ravi
Thanks for recipi it’s very useful for everyone and new capals with great test
बहुत ही आसान ढंग से बताई रेसिपी very easy and tasty
Thanku ma’am 🤗🤗🤗🤗