
दही सेहत के लिए बहुत अच्छी होती है। बूंदी का रायता बहुत स्वादिष्ट तरीका है दही खाने के लिए। बूंदी का रायता आपके खाने का स्वाद बढ़ाता है और आपको सेहत देता है। बच्चों का पसंदीदा, आप इसे ज़रूर बनाए। आप बूंदी रायता पराठा, पूरी के साथ परोसे, खाने का स्वाद बढ़ जाएगा। बूंदी का रायता विधि/ रेसिपी हिन्दी व अँग्रेज़ी (English) दोनो में उपलब्ध है।
बूंदी का रायता बनाने के लिए सामान Ingredients of Boondi Raita:-
- 580 ग्राम दही।
- 90 ग्राम बूँदी।
- 1 छोटा चम्मच भुना जीरा पाउडर।
- 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर।
- 1 छोटा चम्मच नमक।
बूंदी का रायता बनाने की विधि How to prepare Boondi Raita:-
- दही ले और उसे मथ ले।
- अब नमक डालें, भुना जीरा पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालें।
- अब उसमें बूंदी डालें और मिलाए।
- आपका स्वादिष्ट बूंदी रायता परोसने को तैयार है।
- आप बूंदी रायता पराठा, पूरी के साथ परोसे, खाने का स्वाद बढ़ जाएगा।
आपका फीडबेक हमारे लिए महत्वपूर्ण है। कृपया आर्टिकल को रेट अवश्य करें व अपने बहुमूल्य कॉमेंट्स लिखें।
Summary

Recipe Name
बूंदी का रायता बनाने की विधि Boondi Raita Recipe
Author name
पारूल मित्तल Parul Mittal
Published On
Preparation Time
Cook Time
Total Time
Average Rating




