
दही चट्नी पूरी इतनी स्वादिष्ट होती है की अगर सामने है तो आप खाए बगैर रह नही सकते है। दही चट्नी पूरी बनाना इतना आसान है की आप इसे मिंटो में बना सकते है, आप इस विधि को ज़रूर बना कर देखें। दही चट्नी पूरी विधि हिन्दी व अँग्रेज़ी (English) में उपलब्ध है।
दही चट्नी पूरी बनाने का सामान चाहिए Dahi Chutney Puri Ingredients:-
- एक छोटी कटोरी दही मथि हुई।
- एक छोटी कटोरी मीठी चट्नी।
- 2 छोटी चम्मच बूँदी
- 1 उबले आलू का आलू मसाला बनाए।
- 1 बड़ा चम्मच हरी धनिया बारीक कटी हुई।
- लाल मिर्च पाउडर।
- धनिया पाउडर।
- आधा चम्मच नमक दही में मिलाए।
- पानी पूरी 6।
दही चट्नी पूरी बनाने की विधि Prepare
Dahi Chutney Puri:-
- दही को मथ ले और उसमें नमक मिलाए।
- मीठी चट्नी एक कटोरी में निकाले, जिससे पूरी पर डालना आसान हो जाएगा ।
- अब पूरी को प्लेट में रखे और बीच में छेद करे।
- अब उसमें आलू मसाला भरे।
- अब छोटी चम्मच से पूरी पर दही डालें और फिर मीठी चट्नी डाले।
- अब उसपर लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर व बूँदी छिड़के।
- थोड़ी हरी धनिया डाले, आपकी दही पूरी परोसने को तैयार है।
आपका फीडबेक हमारे लिए महत्वपूर्ण है। कृपया रेसिपी को रेट अवश्य करें व अपने बहुमूल्य कॉमेंट्स लिखें।
Summary

Recipe Name
दही चट्नी पूरी बनाने की विधि Dahi Chutney Puri Recipe
Author name
पारूल मित्तल Parul Mittal
Published On
Preparation Time
Cook Time
Total Time
Average Rating




