स्टफ्ड दम आलू हम सब की पसंदीदा सब्जी है जो हम अक्सर रेस्टोरेंट में मंगाते है और बहुत चाव से खाते है। आप स्टफ्ड दम आलू बहुत आसानी से घर पर बनाये, रेस्टोरेंट स्टाइल खाना घर पर ही परोसे। आप मेरे बताये स्टेप्स से इसे बना कर देखें और स्वादिष्ट स्टफ्ड दम आलू अपने चौके में बनाये और अपने परिवार को प्यारा सा सरप्राइज दें। स्टफ्ड दम आलू बनाने की विधि हिंदी व् अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध है।
स्टफ्ड दम आलू बनाने का सामान Ingredients for Stuffed Dum Aloo:-
- आलू – 6 एक जैसे लीजिये।
- पनीर – 60 ग्राम।
- प्याज – 4 पीसी हुई।
- टमाटर – 4 पीसी हुई।
- 1 छोटा चम्मच लहसुन अदरक पेस्ट।
- लाल मिर्च पाउडर – 2 छोटा चम्मच।
- हल्दी पाउडर- 1 छोटा चम्मच।
- धनिया पाउडर – 2 छोटा चम्मच।
- नमक – 1 छोटा चम्मच।
- गरम मसाला – आधा छोटा चम्मच।
- हींग – आधा छोटा चम्मच।
- जीरा – 1 छोटा चम्मच।
- तेल – 2 बड़े चम्मच।
- तेल – आधी कड़ाही तलने के लिए
स्टफ्ड दम आलू बनाने की विधि How to prepare Stuffed dum aloo:
आलू को भरने की विधि:-
- पहले आलू को उबलने रखें और 2 सिंटी के बाद बंद कर दे ताकि वो ज्यादा न पके।
- आप पनीर बाजार से ला सकते है या मेरे पनीर बनाने की विधि से घर पर भी बना सकते है।
- अब उबले आलू निकालें, छीलें।
- बीच में से दो कर के तले।
- तले हुए आलू को बीच में कुरेदकर छेद कर लें, निकला हुआ आलू संभाल कर रख लें।
- अब सारे निकले हुए आलू व् पनीर को मिलाये, उसमें आधा छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर, एक चुटकी हल्दी पाउडर व् 1 छोटी चम्मच धनिया पाउडर मिलाये साथ में 1 छोटी चम्मच नमक मिलाएं।
- अब इस मिश्रण को आलू के छेद में अच्छे से भर दें और अलग रखें।
स्टफ्ड दम आलू का मसाला बनाने की विधि:-
- तेज़ आंच पर कड़ाही को रखें और 2 बड़े चम्मच तेल डालें।
- गरम होने पर हींग डालिए, गरम मसाला और जीरा, 1 छोटा चम्मच लहसुन अदरक पेस्ट डाले फिर पिसी हुई प्याज़ डाले।
- गैस धीमी आँच पर करे।
- प्याज़ को लाल लाल भूनने दे, थोड़ी थोड़ी देर में चलाते रहे।
- एक कटोरी में लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर लें और थोड़े पानी में भिगो लें।
- तब तक आप टमाटर पीस लीजिए।
- जब प्याज़ भुन जाए तब आप उसमें भीगा हुआ मसाला डालिए, आधी कटोरी पानी डालिए और 1 मिनिट रुकिये फिर टमाटर डालिए मिलाइए और नमक डालिए।
- ढक्कन से ढक दीजिये और टमाटर भुनने दीजिये, थोड़ी थोड़ी देर में मिलाते रहिये।
- जब टमाटर भूरा हो जाए तो आपका स्टफ्ड दम आलू मसाला तैयार है।
- अब भुने हुए मसाले में पानी इतना डालिये की वो गाढ़ा रहे, पतला न हो।
- अब उबाल आने पर आप भरे हुए आलू रसे पर रखें और थोड़ा थोड़ा रसा उन आलू पर डालें, अब ढक्कन से ढक दें।
- 5 मिनट बाद गैस बंद करें।
- आपका स्वादिष्ट स्टफ्ड दम आलू परोसने को तैयार है।
- आप इसे रोटी, पराठा या नान के साथ परोसे।
आपका फीडबेक हमारे लिए महत्वपूर्ण है। कृपया आर्टिकल को रेट अवश्य करें व अपने बहुमूल्य कॉमेंट्स लिखें।
Summary
Recipe Name
स्टफ्ड दम आलू बनाने की विधि Stuffed dum aloo recipe
Author name
पारूल मित्तल Parul Mittal
Published On
Preparation Time
Cook Time
Total Time
Average Rating
7 Review(s) Based on
Your stuffed aloo recipe came out very good. My guest
Liked it.
Thanks Anita, do visit again.