दलिया हम मीठा ही खाते है पर आपको पता है की दलिया नमकीन भी बहुत स्वाद से भरा होता है। यहाँ मैने नमकीन दलिया बनाने की बहुत आसान विधि दी है, आप बना कर देखे, आप नमकीन दलिया बार बार बनाएगे। नमकीन दलिया विधि/ तरीका हिन्दी व अँग्रेज़ी (English) दोनो में उपलब्ध है।
Ingredients of Namkeen Dalia नमकीन दलिया बनाने के लिए सामान:-
- 125 ग्राम दलिया।
- 2 टमाटर बारीक कटे हुए।
- हरा धनिया बारीक कटा हुआ।
- हरा मिर्च बारीक कटा हुआ।
- आधा छोटा चम्मच नमक।
- आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर।
- आधा छोटा चम्मच धनिया पाउडर।
- आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर।
- 1/4 छोटा चम्मच गरम मसाला।
- 15 ग्राम देसी घी/ आधा बड़ा चम्मच।
- 200 मिली लीटर पानी।
- 4 सीटी।
How to prepare Namkeen Dalia नमकीन दलिया बनाने की विधि:-
- कुक्कर को तेज़ आँच पर रखे और उसमें देसी घी डाले व दलिया डाले और मिलाए, करछुल से तब तक चलाते रहे जब तक दलिया भुन जाए।
- भुने हुए दलिया में टमाटर, हरा धनिया, हरा मिर्च, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, गरम मसाला व नमक मिलाए और पानी डाले।
- कुक्कर का ढक्कन बंद करे, 4 सिनटी का इंतेज़ार करे।
- गैस बंद करे और दलिया को स्टीम में रहने दे।
- अब कुक्कर खोले और उसकी खुश्बू महसूस करे और परोसे।
- आपका स्वादिष्ट नमकीन दलिया तैयार है।
आपका फीडबेक हमारे लिए महत्वपूर्ण है। कृपया आर्टिकल को रेट अवश्य करें व अपने बहुमूल्य कॉमेंट्स लिखें।
Summary
Recipe Name
नमकीन दलिया बनाने की विधि Namkeen Dalia Recipe
Author name
पारूल मित्तल Parul Mittal
Published On
Preparation Time
Cook Time
Total Time
Average Rating
48 Review(s) Based on
good recipes of delicious namkeen dalia
Thanks Nafees.
Nice delicious taste in namkeen daliya
Thanks Ankit.
It’s a very easiest and tasty recipes
Thanks Dibyani.
Very nice
Thanks Shiv.
Thaks parul
Welcome
It’s a very easiest and tasty recipes for breakfast
Thanks, Malav.
I will try to make it